सामूहिक पचरंगी तप अभिनंदन
सिकंदराबाद।
तेरापंथ भवन में साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में सामूहिक पचरंगी तप अभिनंदन कार्यक्रम तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित किया गया। राजेंद्र बोथरा ने बताया कि साध्वीश्री जी की प्रेरणा से लगभग 80 भाई-बहनों ने एक साथ इस तपोयज्ञ में भाग लिया। साध्वीश्री जी ने तप का महत्त्व बताते हुए कहा कि तप आधि, व्याधि को दूर कर समाधि की यात्रा करवाता है। तप से शारीरिक बीमारियाँ तो दूर होती ही हैं, साथ ही साथ आत्मा पर लगे कर्मरूपी कीटाणुओं को भी क्षणभर में दूर कर देता है। तप कर्म निर्जरा का सर्वोत्तम साधन है। साध्वीश्री जी ने कहा कि आज महायज्ञ में जिन-जिन भाई-बहनों ने अपनी आहुति दी है वह सभी साधुवाद के पात्र हैं। आप सबने कर्म निर्जरा के साथ-साथ अपने सुकृत के खजाने को भी खूब भरा है। सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी। सभा परिवार ने सभी तपस्वियों को सम्मानित किया।