सामूहिक ज्ञानशाला का आयोजन
कोलकाता।
सामूहिक ज्ञानशाला का आयोजन की शुरुआत हिंदमोटर सभा के तत्त्वावधान में आंचलिक संयोजिका व क्षेत्रीय संयोजिका के प्रयास से हुआ। कार्यकारिणी सदस्य मालचंद भंसाली व सह-संयोजक हिंदमोटर, रिसड़ा, लिलुआ, बेलूर, बाली के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, मंत्री, स्थानीय सभा संयोजक, मुख्य प्रशिक्षिकाएँ व अन्य सभी प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति में लगभग 40 ज्ञानार्थियों ने ज्ञान अर्जन किया।
सामूहिक ज्ञानशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात बच्चों को विधिपूर्वक गुरु वंदना, त्रिपदी वंदना, लयबद्ध प्रार्थना व प्रतिज्ञा करवाई गई। लिलुआ से सफलता की प्रेरणादायक कहानी से बच्चों को संस्कार ज्ञान दिया गया। ज्ञनार्थियों द्वारा अच्छी प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों ने कविता प्रतियोगिता में भाग लिया। हिंदमोटर के बच्चों ने कंठस्थ ज्ञान में 25 बोल की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला कक्षा के पश्चात हिंद मोटर सभा के अध्यक्ष मनोज कुंडलिया द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।रिसड़ा, लिलुआ, बेलूर-बाली सभा की उपस्थिति और ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक, सह-संयोजक सभी का सहयोग रहा। सभी मुख्य प्रशिक्षिकाओं व अन्य प्रशिक्षिकाओं का साधुवाद व धन्यवाद।