आध्यात्मिक अनुष्ठान एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

संस्थाएं

आध्यात्मिक अनुष्ठान एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

भीलवाड़ा।
जन्माष्टमी के अवसर पर तेरापंथी सभा, भीलवाड़ा द्वारा तेरापंथ भवन में नागौरी गार्डन में आयंबिल तप का आध्यात्मिक अनुष्ठान रखा गया। डॉ0 साध्वी परमयशा जी ने मंत्रोच्चार द्वारा आध्यात्मिक आयंबिल तप अनुष्ठान का शुभारंभ करते हुए कहा कि रसनेंद्रीय पर विजय प्राप्त करने वाले इस आयंबिल तप का जैन धर्म में विशिष्ट स्थान है।साध्वीश्री ने तप अनुष्ठान में सहभागी सभी तपस्वियों के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। तेरापंथी सभा मंत्री योगेश चंडालिया ने तपस्वी भाई-बहनों का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि आध्यात्मिक अनुष्ठान के संयोजक सभा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सामसुखा एवं संगठन मंत्री बाबूलाल पितलिया रहे। अनुष्ठान कार्यक्रम में आभार लक्ष्मीलाल झाबक ने किया।
साध्वी विनम्रयशा जी, साध्वी मुक्ताप्रभाजी, साध्वी कुमुदप्रभा जी की प्रेरणा से लगभग 65 सामूहिक आयंबिल तप हुए। ज्ञानशाला के नन्हे-नन्हे बच्चों के लिए विचित्र फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम रायरा सिंघवी, द्वितीय सिद्धार्थ दुगड़, तृतीय मुदित झाबक, किंजल जैन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कनिका बोहरा, अंश दुगड़, दीक्षिता सेठिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला संयोजिका नीतू गोखरू ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सभा मंत्री योगेश चंडालिया, महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल एवं ज्ञानशाला प्रभारी लक्ष्मीलाल सिरोहिया रहे। ज्ञानशाला कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षिका सीमा बड़ोला, सह-संयोजिका शोभना सिरोहिया, सपना बाबेल का सहयोग रहा।