उवसग्गहरं स्तोत्र अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

उवसग्गहरं स्तोत्र अनुष्ठान का आयोजन

ठाणे।
शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी एवं साध्वीवृंद के सान्निध्य में उवसग्गहरं स्तोत्र अनुष्ठान का आयोजन संपन्न हुआ। प्रभु पार्श्वनाथ स्तुति, उवसग्गहरं स्तोत्र, बीज मंत्र तथा अनेक शक्तिशाली मंत्रों का स्पष्ट उच्चारण साध्वीश्री जी के साथ स्वर में स्वर मिलाकर पूरी परिषद ने सस्वर संगान किया। ठाणे और आसपास के उपनगरों से 77 पति-पत्नी के जोड़े और 69 श्रावक-श्राविका कुल 223 भाई-बहनों ने अनुष्ठान में भाग लिया। साध्वी जिनरेखा जी ने कहा कि आचार्य भद्रबाहु स्वामी द्वारा रचित यह अमोघ मंत्र आत्मिक उत्थान के साथ ही कई विघ्न-बाधाएँ दूर करता है और मनवांछित फल देता है। मंत्र को सिद्ध करने की विधि भी विस्तार से बताई।
साध्वी श्वेतप्रभा जी ने स्थिरता और उपस्थिति के लिए परिषद की प्रशंसा की। ठाणे तेरापंथी सभाध्यक्ष रमेश सोनी, मंत्री नरेश बाफना, कार्यक्रम संयोजक मंजु एवं महेंद्र कोठारी, सहित सदस्यों एवं अनेक जनों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। तेयुप, महिला मंडल और कन्या मंडल का विशेष श्रम रहा। मंत्री नरेश बाफना ने आभार ज्ञापित किया।