आत्मा को निर्मल करने का उपक्रम है सामायिक

संस्थाएं

आत्मा को निर्मल करने का उपक्रम है सामायिक

साहूकारपेट, चेन्नई
साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में अभातेयुप द्वारा निर्देशित अभिनव सामायिक कार्यक्रम तेयुप के तत्त्वावधान में तेरापंथ जैन विद्यालय, साहुकारपेट प्रांगण में मनाया गया। तेयुप, चेन्नई से नवीन बोहरा एवं तेयुप साथियों ने गीत के संगान से मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी ने सभी का स्वागत किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किए। साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने अभिनव सामायिक का अनूठा प्रयोग उपस्थित श्रावक समाज से करवाया एवं कहा कि अध्यात्म का प्रथम सोपान हैµसामायिक। सामायिक आराधक सामायिक साधना से छह कार्यों को अभयदान देते हैं। साध्वी सिद्धियशा जी, साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी एवं साध्वी डॉ0 चैतन्यप्रभा जी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। साध्वीवृंद ने सामायिक गीत का संगान किया। संचालन साध्वी सिद्धियशा जी ने किया। अभिनव सामायिक के कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी, उपाध्यक्ष विशाल सुराणा, सहमंत्री दिलीप गेलड़ा एवं अनेक तेयुप साथी और सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक किशोर मंडल प्रभारी मुकेश आच्छा का श्रम रहा।