शासनश्राी साध्वी रतनश्राी जी ‘लाडनूं’ का देवलोकगमन

शासनश्राी साध्वी रतनश्राी जी ‘लाडनूं’ का देवलोकगमन

अहमदाबाद
शासनश्री साध्वी रतनश्री जी का जन्म तेरापंथ की राजधानी लाडनूं की पावन धरा पर विक्रम संवत् 1990 फाल्गुन शुक्ला पंचमी को सुप्रसिद्ध बोकड़िया परिवार में हुआ। आपके पिता स्वर्गीय मोतीलाल, मातुश्री स्वर्गीय सीरूबाई बोकड़िया थे। आप सात भाई-बहनों में सबसे छोटी लाड़ली पुत्री थी। बचपन में आपका जीवन सहज, सरल एवं वैराग्य से परिपूर्ण था। परिवार में मृत्यु की जीवंत घटना को देखकर आपके मन में वैराग्य के भाव प्रस्फूटित हुए। दीक्षा: विक्रम संवत् 2007 पंजाब के प्रमुख क्षेत्र संगरूर में युगप्रधान आचार्यश्री तुलसी के करकमलों में दीक्षा ग्रहण कर बालिका रतन साध्वी रतनश्री