श्रीउत्सव मेले का आयोजन

संस्थाएं

श्रीउत्सव मेले का आयोजन

कालांवाली।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं द्वारा श्रीउत्सव मेले का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य लक्ष्य था महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और महिलाओं को व्यवसाय क्षेत्र में आगे बढ़ना। श्रीउत्सव मेले का उद्घाटन एसडीएम उदय सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि बहुत ही अच्छा लग रहा है यह देखकर कि हमारे क्षेत्र की महिलाएँ अब हर दिशा में आगे बढ़ रही हैं, और कामयाब भी हो रही हैं और साथ ही महिला मंडल, कालांवाली को महिला सशक्तिकरण के लिए श्रीउत्सव आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने आगे भी प्रशासन द्वारा हर प्रकार के सहयोग हेतु आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षिका एवं पूर्व अध्यक्षा देवा कीर्ति गर्ग ने किया। वहीं अध्यक्षा सीमा वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री पुष्पा सिंगला ने बताया कि मेले में कुल 15 स्टॉल लगाई गई, जिसमें राधा-कृण की ड्रेस, लाइव मेहँदी, पापड़, बड़ी एवं तेयुप कि गेमिंग एवं मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। हरियाणा तेरापंथी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गर्ग एवं स्थानीय सभा अध्यक्ष हरीश सिंगला ने लक्की ड्रॉ के विजेताओं को सम्मानित किया। महिला मंडल द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए बहुत सारी छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया। मेले का लगभग 2000 लोगों ने आनंद लिया। महिला मंडल की संपूर्ण टीम का आयोजन में विशेष योगदान रहा।