अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन
हावड़ा।
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का सात दिवसीय कार्यक्रम अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्निध्य में सानंद संपन्न हुआ। जिसमें सभी दिन अलग-अलग वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा। तरुण सेठिया का वक्तव्य रहा। प्रेमलता चोरड़िया का जीवन-विज्ञान का कार्यक्रम स्कूल में रखा गया, जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों/अध्यापकों ने भाग लिया। प्रोजेक्टर के द्वारा विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया कि जीवन-विज्ञान हमारे लिए कितना महत्त्व का विषय है।
संपत बरमेचा, संजय पारख, प्रताप दुगड़, प्रकाश सुराणा एवं रतन दुगड़ द्वारा अलग-अलग विषयों पर वक्तव्य रहा।
साध्वी स्वर्णरेखा जी ने मंगल उद्बोधन में समाज को अणुव्रत अपनाने और उसे जीने की प्रेरणा दी। आचार्य तुलसी ने पूरे भारत में अणुव्रत यात्रा और नैतिकता, सद्भावना, नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार किया। अणुव्रत समिति, हावड़ा के सभी पदाधिकारियों ने अपने समय का योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। सातों दिन कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति, हावड़ा की उपाध्यक्ष सुषमा सिंघी ने किया तथा 2 अक्टूबर को अणुव्रत विश्व भारती के उपाध्यक्ष प्रताप दुगड़ ने किया।