चित्त समाधि कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

चित्त समाधि कार्यशाला का आयोजन

माणसा।
साध्वी सोमयशा जी के सान्निध्य में माणसा में ‘चित्त समाधि कार्यशाला’ का आयोजन किया गया, जिसमें काफी भाई-बहनों ने उत्साह से भाग लिया। साध्वी सोमयशा जी ने कहा कि आज हर व्यक्ति समाधिस्थ होना चाहता है, चित्त समाधि चाहता है। साध्वीश्री ने चित्त समाधि के लिए सभ को कुछ टिप्स भी बताए। साध्वी डॉ0 सरलयशा जी ने बताया कि कैसे हम चित्त समाधि प्राप्त कर सकते हैं, कैसे हम समय का सम्यक् नियोजन कर सकते हैं और कैसे हम अपनी क्षमताओं का सही उपयोग कर सकते हैं।
साध्वी ऋषिप्रभा जी ने चित्त समाधि की सफलता के तरीके बताते हुए कहा कि चित्त समाधि की सफलता के लिए हमें सहनशीलता का विकास करना चाहिए। हम सहनशील बनें, सहिष्णु बनें तो चित्त समाधि में हमें सफलता अवश्य मिल सकती है। महिला मंडल ने सामूहिक रूप में निवि तप का आयोजन किया, जिसमें काफी अच्छी संख्या में भाई-बहनों ने भाग लेकर कर्म निर्जरा का लाभ लिया।