मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

ठाणे
शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी के सान्निध्य में दो मासखमण तपस्वियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कल्पना हेमंत जैन 31 की तपस्या एवं नानालाल बड़ाला 27 की तपस्या के साथ अभिनंदन और अनुमोदना के समारोह में उपस्थित रहे। महिला मंडल कंजूरमार्ग एवं ठाणे द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। साध्वी जिनरेखा जी ने कहा कि जैन इतिहास में सभी तीर्थंकर, आचार्य एवं कई साधु-साध्वियों ने उग्र तपस्याएँ की हैं। आध्यात्मिक और संकल्प की मजबूती से ही इस तरह की तपस्या के संकल्प शिखरों चढ़ते हैं।
साध्वी मार्दवयशा जी ने तपस्या शब्द की व्याख्या की। साध्वीवृंद ने गीतिका प्रेषित की। श्री भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट अध्यक्ष निर्मल श्रीश्रीमाल, सभाध्यक्ष रमेश सोनी, सभा मंत्री नरेश बाफना, अणुव्रत समिति, मुंबई से मंत्री वनिता बाफना, सुधा छाजेड़, अणुव्रत समिति, मुंबई निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चौधरी, हेमंत जैन व पूजा आदि ने अभिवंदन की। सभी पारिवारिकजनों ने अनुमोदना करते हुए प्रस्तुति दी। साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी का संदेश वाचन सभा सहमंत्री राजेश बाफना, सभा कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र पुनमिया ने किया। सभा की ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन तेयुप सेंट्रल मंत्री भंवरदास वैष्णव जैन व तेयुप, कोपरी अध्यक्ष पवन बाफना ने किया। तपस्वी नानालाल बडाला ने अपना मनोगत प्रस्तुत किया। परिवार की बहनों ने गीतिका द्वारा बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्वेतप्रभा जी ने किया। कार्यक्रम में सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण, सदस्य एवं श्रावकगण अच्छी संख्या में उपस्थित रहे।