संस्कार निर्माण शिविर
राजाराजेश्वरी नगर, बैंगलुरु।
शासनश्री साध्वी शिवमाली जी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा, राजाराजेश्वरी नगर के द्वारा संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजाराजेश्वरी एवं केंगेरी ज्ञानशाला से लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। शासनश्री साध्वी शिवमाला जी ने कहा विनयभाव ज्ञान प्राप्ति का आधार है। गुरु के प्रति विनयभाव रखने वाले शिष्य ज्ञानाराधना में भी शीर्ष पर पहुँच जाते हैं। बच्चे सत्यम् शिवम् सुंदरम् का शिवालय होते हैं। बच्चों ने भिक्षु अष्टकम से मंगलाचरण किया। प्रशिक्षिकाओं ने प्रेरणात्मक गीत से शुभारंभ किया। साध्वी अर्हमप्रभा जी ने बच्चों को रोचक खेल खिलाए। मुद्राओं का ज्ञान, मुक्तक कविता, दोहे आदि भी सिखाए गए। ज्ञानशाला प्रभारी प्रिया छाजेड़, राजाराजेश्वरी नगर, श्रीमती पूनम दक-केंगेरी तथा सभी प्रशिक्षकों ने शिविर को सफल करने के लिए अपना श्रम नियोजित किया। ज्ञानशाला प्रभारी विकास दुगड़ ने व्यवस्थित तैयारी की। सभाध्यक्ष छतरसिंह सेठिया ने सभी का स्वागत करते हुए शिविर प्रयोजक श्रीमती गुलाब देवी छाजेड़ का सम्मान किया। संयोजन हेमराज सेठिया ने किया। शिविर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना भंसाली ने तथा अमिता छाजेड़ ने आभार व्यक्त किया।