क्लींजिंग थैरेपी शिविर का आयोजन

संस्थाएं

क्लींजिंग थैरेपी शिविर का आयोजन

वसई।
साध्वीप्रज्ञाश्री जी के सान्निध्य में एवं तेयुप के तत्त्वावधान में डॉ0 पीयूष सक्सेना (पीएचडी नेचुरोपैथी, यूएसए) द्वारा क्लींजिंग थैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। किस तरह हम स्वयं बॉडी के महत्त्वपूर्ण पार्ट जैसे किडनी, लिवर, लंग्स, महिलाओं की समस्या, गॉल ब्लैडर क्लींजिंग, एसिडिटी आदि समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं, इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साध्वीप्रज्ञाश्री जी ने कहा कि जब तक हम प्रकृति के करीब थे तब तक स्वस्थ थे, लेकिन जैसे ही पैक्ड फूड पर निर्भर हुए, हमने विभिन्न बीमारियों को आमंत्रित किया है। इसलिए दवा पर निर्भर रहने से ज्यादा हम घर में मिलने वाले स्वास्थ्यवर्धक सामान का उपयोग करें। डॉ0 पीयूष ने बताया कि किस तरह एप्सम साल्ट ऑलिव ऑइल जूस से हम घर पर ही लिवर क्लिंज कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही। अभार तेरापंथ सभा के मंत्री भगवतीलाल चौहान ने किया।