क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का नगर स्तरीय आयोजन
राजलदेसर।
अणुव्रत विश्व भारती के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति, राजलदेसर द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के तहत तेरापंथ भवन में गायन एवं भाषण की नगर स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। साध्वी मंगलप्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अणुव्रत समिति अध्यक्ष शंकरलाल सोनी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विमल सिंह दुधेड़िया, उपाध्यक्ष राजकुमार विनायकिया, महिला मंडल मंत्री सविता बच्छावत, तेयुप के मंत्री रजत बैद, कन्या मंडल की सदस्यों सहित अणुव्रत समिति के सदस्य मंगतमल पांडिया, मूलचंद सोनी आदि उपस्थित रही।
अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में गायन एवं भाषण प्रतियोगिता में तीन ग्रुपों में 75 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। गायन प्रतियोगिता प्रथम वर्ग में राजल पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्या घोषल ने प्रथम एवं राम विद्यालय के छात्र शंकर माली ने द्वितीय स्थान एवं अभिनव बाल भारती की छात्रा हिमांशी सोनी ने तृतीय स्थान, तृतीय वर्ग में भारतीय इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा निकिता शर्मा ने प्रथम, रा0उ0मा0वि0 के छात्र युवराज भाटी ने द्वितीय एवं विकास सोनी ने तृतीय स्थान तथा समूह गायन में अभिनव बाल भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रथम एवं आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में राजल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैप्पी प्रजापत ने प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा जिया बैद ने प्रथम, अभिनव बाल भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा साक्षी पांडे ने द्वितीय एवं रा0उ0मा0 विद्यालय की छात्रा मोनिका प्रजापत ने तृतीय स्थान तथा तृतीय वर्ग में भारतीय इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पायल सैनी ने प्रथम, रा0उ0मा0वि0 के छात्र गौतम नाई ने द्वितीय एवं अभिनव बाल भारती उ0मा0 विद्यालय की छात्रा गीतांजलि ओझा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में संगीतज्ञ विनोद कत्थक एवं तुलसीराम पांडे तथा भाषण प्रतियोगिता में डॉ0 राजशेखर एवं डॉ0 उषा किरण सोनी निर्णायक मंडल रहे। निर्णायक मंडल के सदस्यों का समिति के अध्यक्ष शंकरलाल सोनी ने अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक बैद ने किया।