तेरापंथ टास्क फोर्स एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का संयुक्‍त रक्‍तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ टास्क फोर्स एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का संयुक्‍त रक्‍तदान शिविर का आयोजन

कोलकाता
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेरापंथ टास्क फोर्स एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के द्वितीय बटालियन के साथ मिलकर एक महा रक्‍तदान शिविर का आयोजन रीजनल रिस्पॉन्स सेंटर, कोलकाता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बटालियन-द्वितीय के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह एवं तेरापंथ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी विकास बोथरा तथा तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता के अध्यक्ष विकास सिंघी ने संयुक्‍त रूप से फीता खोलकर किया। कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एनडीआरएफ एवं तेरापंथ टास्क फोर्स हमेशा मानवीय सहायता के लिए तत्पर रहती है और आज का आयोजन इसी दिशा में बढ़ाया गया एक नया कदम है। इस ऐतिहासिक क्षण पर राष्ट्रीय प्रभारी विकास बोथरा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि तेरापंथ टास्क फोर्स द्वारा आयोजित रक्‍तदान शिविर मानवीय सेवा में एक नया इतिहास लिखेगा और बताया कि किस प्रकार तेरापंथ टास्क फोर्स के कैडेट्स देशभर में आपातकालीन सेवाओं पर लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
तेयुप, पूर्वांचल-कोलकाता के अध्यक्ष विकास सिंघी ने गुरमिंदर सिंह एवं विकास बोथरा का अभिनंदन करते हुए कहा कि तेयुप, पूर्वांचल सेवा के हर कार्यक्रम में अपनी सेवाएँ देने के लिए तैयार हैं और आज के कार्यक्रम के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एवं तेरापंथ टास्क फोर्स का आभार व्यक्‍त किया। गुरमिंदर सिंह, विकास बोथरा एवं सैकंड इन कमांड विश्‍वनाथ पराशर ने रक्‍तदान करके सभी के लिए एक स्वस्थ उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस शिविर में 75 रक्‍तदान हुए। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार की भूमिका में राज्य प्रभारी अजय पींचा ने सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सह-प्रभारी यश रामपुरिया, उपाध्यक्ष और परिषद के एमबीडीडी के प्रभारी अमित बैद, उपाध्यक्ष-द्वितीय धर्मेन्द्र बूचा, मंत्री लोकेश गोलछा, सहमंत्री धीरज मालू, यश दुगड़, संगठन मंत्री नवीन दुगड़, निवर्तमान अध्यक्ष आलोक बरमेचा, एमबीडीडी संयोजक व परिषद के कार्यसमिति सदस्य रवि दुगड़, प्रभात चंडालिया, विवेक सुराणा, विनीत बैद, अभातेयुप सदस्य नरेंद्र छाजेड़, संस्थापक अध्यक्ष रतनलाल श्यामसुखा, राजेश चोरड़िया, मुकेश बरमेचा, राजीव खटेड़, सिद्धार्थ भंसाली, अमित बरमेचा, ॠषभ मालू ने अपनी सेवाएँ दी।
रक्‍तदान करने वाले सभी लोगों का प्रशस्ति-पत्र के द्वारा अभिनंदन किया गया। आयोजक परिषद तेयुप, पूर्वांचल रही और साथ में अभातेयुप का उपक्रम मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का भी विशेष सहयोग रहा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ टास्क फोर्स के माध्यम से भविष्य में भी देश के विभिन्‍न सेना बलों के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संकल्पित है। तेरापंथ टास्क फोर्स द्वारा आयोजित रक्‍तदान शिविर मानवीय सेवा एवं सहयोग के लिए उठाया गया एक अतुलनीय कदम है तथा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ आगे भी कई प्रकार के सेवा के कार्यकलापों के लिए तेरापंथ टास्क फोर्स संकल्पित है।