नमस्कार महामंत्र का सामूहिक सवा लाख जप अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

नमस्कार महामंत्र का सामूहिक सवा लाख जप अनुष्ठान का आयोजन

कटक, ओड़िशा।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में 51 दिवसीय घर-घर 13 घंटे नमस्कार महामंत्र जप कार्यक्रम की संपन्नता पर तेरापंथी सभा द्वारा नमस्कार महामंत्र का सामूहिक सवा लाख जप अनुष्ठान आयोजित किया गया। जिसमें 322 भाई-बहनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जिस प्रकार ज्ञान में केवल ज्ञान बड़ा है, गणधरों में गौतम गणधर मुख्य हैं, दानों में अभयदान बड़ा है, उसी प्रकार ज्ञानों में केवल ज्ञान। उसी प्रकार मंत्रों में नमस्कार महामंत्र श्रेष्ठ है। नमस्कार महामंत्र विघ्नहर्ता है। नमस्कार महामंत्र चौदह पूर्वों का सार है। जप से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आभामंडल पवित्र होता है। घर के वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से घरों में 13 घंटे का जप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो 51 दिन आयोजित हुआ। जप के साथ 51 दिनों में कुल 3955 सामायिक हुई। नमस्कार महामंत्र का सवा लाख जप अनुष्ठान दो घंटे में हुआ। जिसमें तेरापंथ जैन समाज से लगभग 322 श्रद्धालु बैठे। आभार ज्ञापन तेरापंथी सभा के मंत्री चैनरूप चोरड़िया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, तेममं, तेयुप, तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल, ज्ञानशाला परिवार आदि के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।