शपथ ग्रहण समारोह एवं नवीन ज्ञानशाला का शुभारंभ

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह एवं नवीन ज्ञानशाला का शुभारंभ

चेन्‍नई
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्‍निध्य में तेयुप, चेन्‍नई की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण एवं नवीन ज्ञानशाला का शुभारंभ हुआ। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि युवा परिवार की रीढ़ है, समाज का नवजीवन है एवं राष्ट्र का महाप्राण है। युवा परिवार, समाज, राष्ट्र को अपने श्रम से संवार सकता है, निखार सकता है। युवा वह दर्पण है, जिसमें मानवता प्रतिबंधित होती है। तेयुप, चेन्‍नई ऐसे युवाओं का संगठन है, जो समाज एवं संघ के लिए अपने समय, श्रम एवं शक्‍ति का नियोजन कर रही है।
साध्वीश्री जी ने तेरापंथी सभा के नेतृत्व में चेन्‍नई शहर की 24वीं ज्ञानशाला का ओसवाल गार्डन में शुभारंभ पर कहा कि ज्ञानशाला संस्कारों की रोशनी है। सही दिशा-दर्शन का मार्ग है। साध्वी कर्णिकाश्री जी, साध्वी सुधाप्रभा जी, साध्वी समतव्ययशा जी, साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने भावों की प्रस्तुति देते हुए श्रम, धैर्य व समता के मोतयों से जीवन सजाने की बात कही।
इससे पूर्व तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश डागा ने नवमनोनीत अध्यक्ष मुकेश नवलखा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने अपनी नवगठित टीम को शपथ दिलाई।
रमेश डागा ने स्वागत भाषण, श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन भरत मरलेचा ने किया। अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने भावी योजनाओं की प्रस्तुति दी। सभा मंत्री गजेंद्र खटेड़, महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, ज्ञानशाला आंचलिक संयोजक कमलेश बाुना, चेन्‍नई ज्ञानशाला प्रभारी सुरेश बोहरा, सुनील संकलेचा, अभातेयुप से भरत मरलेचा, रीमा सिंघवी ने अपने विचार व्यक्‍त किए। अशोक डागा ने पदाधिकारियों का परिचय, नवीन बोहरा ने मंगल संगान एवं कार्यक्रम का संचालन विशाल सुराणा ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री संतोष सेठिया ने किया।