आचार्य भिक्षु चरमोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

मानसरोवर गार्डन

आचार्य भिक्षु चरमोत्सव के आयोजन

मानसरोवर गार्डन
कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण के रूप में आंचल पटवा ने भिक्षु अष्टकम के साथ किया। उसके पश्चात सभा के अध्यक्ष बिमल भंसाली, मंत्री मुकेश बोरड़ ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संयोजन मधु रांका ने किया। क्षेत्र के सुमधुर गायकों में सर्वप्रथम जोड़े से मनोज-कुसुम बोरड़ ने स्वामीजी को समप्रित भवन के माध्यम से स्मरण किया। उसके बाद क्रमशः निर्मल बैद, रंजुला भंसाली, नव्या बुच्चा, हेमंत बैद, प्रेरणा लुणावत, जया पटवा, समता भूतोड़िया, सुरेंद्र लुणावत, मुकेश बोरड़ व विनोद बोरड़ ने आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धा की अभिव्यक्ति देते हुए भजनों की प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम संयोजिका मधु रांका व सांस्कृतिक प्रभारी नितिन फूलफगर के प्रयासों से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही। मूलचंद चोरड़िया ने आभार ज्ञापित किया।