नूतन गृह प्रवेश

विविध

अहमदाबाद।

नूतन गृह प्रवेश

अहमदाबाद।
नवनीत नाहटा के नूतन गृह का प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक विक्रम दुगड़, अपूर्व मोदी ने नमस्कार महामंत्र के मंगलमंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम संपादित करवाया। परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक की भेंट की गई। परिवार की ओर से नवनीत नाहटा ने तेयुप एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सहमंत्री जय छाजेड़ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संस्कारक विक्रम दुगड़ ने किया।