नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

विजयनगर।
विमल मांडोत एवं सीमा मांडोत के सुपुत्र के नामकरण के कार्यक्रम का आयोजन जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्रेयांस गोलछा एवं विकास बांठिया ने विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार से संपन्न करवाया। इस अवसर पर संस्कारक दिनेश मरोठी ने परिवार के प्रति मंगलकामना एवं शुभकामना प्रेषित की। मांडोत परिवार ने तेयुप, विजयनगर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तेयुप के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेबा, महावीर टेबा, मंत्री राकेश पोखरणा की उपस्थिति रही।