नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
गंगाशहर।
अंजना-धीरेंद्र बोथरा पुत्र भीखमचंद बोथरा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा जैन संस्कारक पवन छाजेड़, देवेंद्र डागा, पीयूष लुणिया और भरत गोलछा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। इस अवसर पर जुगराज बनोट, राजेंद्र सामसुखा, सुबोध डागा, विपिन बोथरा आदि पारिवारिक व तेयुप साथियों की उपस्थिति रही।