अभिनव सामायिक कार्यक्रम का आयोजन
सवाई माधोपुर।
अणुव्रत भवन में तेरापंथी सभा व तेममं के संयुक्त तत्त्वावधान में मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुनि सुमति कुमार जी ने कहा कि समता की साधना का नाम हैµसामायिक। यह प्रतिकूल परिस्थिति में संतुलित रहने का संदेश देती है। सामायिक में श्रावक गृह कार्यों से सर्वथा उपरत हो जाता है। सामायिक अनुष्ठान सबमें अभिनव शक्ति का संचार कर रहा है।
मुनि देवार्यकुमार जी ने कहा कि सामायिक का जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान है। सामायिक धर्म उपासना का वह विशिष्ट अनुष्ठान है, दर्पण है जिसमें अंतर्मुखी बनने वाला स्वयं के व्यवहारों को देख सकता है तथा उन्हें बदल सकता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुशीला गोयल व विशिष्ट अतिथि राजेश गोयल, पूर्व उप-सभापति व रमा गोयल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानशाला संचालन में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रशिक्षिकाओंµसुनीता जैन, रश्मि जैन, सुमिता जैन, सिम्मी, सीमा जैन, सुमंगला जैन व अनिता जैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री नरेंद्र जैन ने किया। पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन वर्धमान ने अतिथियों का परिचय, रतनलाल जैन, आलनपुर सम्मान व अध्यक्ष धर्मराज जैन ने आभार ज्ञापित किया।