सामूहिक ज्ञानशाला कार्यक्रम

संस्थाएं

सामूहिक ज्ञानशाला कार्यक्रम

साउथ हावड़ा।
सामूहिक ज्ञानशाला कार्यक्रम का शुभारंभ मालचंद भंसाली ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया। बच्चों ने ज्ञानशाला गीत का संगान किया। ज्ञानार्थियों को नए-नए ज्ञानवर्धक गेम्स खिलाए गए। बच्चों ने विभिन विषयों पर सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। ज्ञानार्थियों ने ग्यारह आचार्यों के जीवन की मनमोहक झाँकी को नए ढंग से प्रस्तुत किया।ज्ञानार्थियों को लोकप्रिय संगानों पर आधारित हाउजी का भी आयोजन किया गया। इसमें जैन धर्म-तेरापंथ से संबंधित गीतों को अंकों की जगह रखा गया।
डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया ने अपने वक्तव्य में सभी को प्रेरणा दी। आंचलिक संह-संयोजिका संजय पारख ने बच्चों को प्रश्न-उत्तर के माध्यम से प्रेरणा दी एवं सभा के उपाध्यक्ष बजरंग लाल डागा ने अपने भाव व्यक्त किए। चंद्रकांता पुगलिया ने भी बच्चों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सह-संयोजिका मनीषा भंसाली, प्रशिक्षिका नीलिमा सिरोहिया ने किया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण किया। संतोष बांठिया, स्नेहलता डागा, सोनिया जैन, विक्टोरिया बैद ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया एवं अन्य कार्य में भी सहयोग दिया।
नम्रता नाहटा, हेमलता बेगवानी, शशि नाहर, लक्ष्मी गिड़िया, विनीता पुगलिया, ममता बैद, कमलेश लुणिया, सरिता शामसुखा, रितु बांठिया, रेखा बैंगानी, सरिता गिड़िया, संजू नाहटा आदि प्रशिक्षिकाओं का विभिन्न गतिविधियों में योगदान रहा। इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति एवं प्रेजेंटेशन में नीलिमा सिरोहिया, बीना जैन, जयश्री सुराणा, विनीता पुगलिया, लक्ष्मी गिड़िया, ममता बैद, आदि प्रशिक्षिकाओं का सहयोग रहा। साउथ हावड़ा ज्ञानशाला से लगभग 125 बच्चों और 26 प्रशिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति थी। साउथ हावड़ा तेरापंथी सभा का सहयोग रहा। दक्षिण हावड़ा तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में पूरा कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभा-संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।