शांतिपूर्ण जीवन की प्राप्ति का सर्वसुलभ उपक्रम है प्रेक्षाध्यान
सूरत।
मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में तेरापंथ भवन में प्रेक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की 20 वर्ष की सुदीर्घ साधना का सुफल है। प्रेक्षाध्यान द्वारा पूर्व कृत कर्मों की निर्जरा होती है। साथ ही व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं भावनात्मक विकास भी होता है। डॉ0 माया बहन ने दीर्घ श्वास प्रेक्षा के प्रयोग करवाए। प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं ने मंगलभावना करवाई। प्रेक्षाध्यान के विकास में विशेष योगदान के लिए डॉ0 माया बेन एवं चेतना बेन का सम्मान किया गया। प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रारंभ में प्रेक्षा गीत का संगान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा प्रशिक्षिकाएँ अलका सांखला एवं रेणु बैद द्वारा किया गया।