आत्मशक्ति को बढ़ाने के लिए करें आध्यात्मिक अनुष्ठान
नवरात्रि आध्यात्मिक अनुष्ठान के आयोजन
कोटा
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, गुलाबबाड़ी में नवरात्र पर आध्यात्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा एवं आयुष ओसवाल तथा उनके सहयोगियों ने साध्वीश्री जी से मंगल आशीर्वाद लिया। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि नवरात्र का समय शक्ति संवर्धन का समय है। अपने आपको ऊर्जामय बनाने का समय है। यह समय ऊर्जा के प्रस्फोटन का समय है। प्रत्येक व्यक्ति के भीतर ऊर्जा का अक्षय भंडार निहित है, किंतु उसका सम्यक् रूप से उद्घाटन कैसे हो? इस विधि को जाने बिना व्यक्ति अपनी शक्ति से लाभान्वित नहीं हो सकता। मंत्र साधना के द्वारा शक्ति का जागरण हो सकता है। अपेक्षा है व्यक्ति नवरात्र पर आध्यात्मिक अनुष्ठान कर अपने आपको ऊर्जामय एवं शक्तिमय बनाए। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि आज मैं साध्वीश्री जी के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूँ। मुझे जब भी अवसर मिलता है साधु-संतों की सेवा-उपासना का लाभ लेता हूँ। सभा के मंत्री धर्मचंद जैन ने संदीप शर्मा का परिचय देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। सभा अध्यक्ष संजय बोथरा ने स्वागत भाषण दिया। सभा की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। साध्वी कर्णिकाश्री जी ने आध्यात्मिक अनुष्ठान करवाया।