एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

केलवा।
साध्वी पावनप्रभा जी के सान्निध्य में एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन तेरापंथी सभा व तेममं के तत्त्वावधान में किया गया। शिविर में मुंबई से समागत वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक और मुद्रा विशेषज्ञ पारसमल दुगड़ व विमला देवी दुगड़ के निर्देशन में यह कार्यक्रम रखा गया। शिविर लगभग 8 सेशन तक चला। जिसमें मंत्र, प्रेक्षा, आसन, प्राणायाम, प्रेक्षाध्यान की उपसंपदा, प्रेक्षा परिचय, कायोत्सर्ग, मुद्रा विज्ञान, योगिक क्रियाएँ, श्वास प्रेक्षा, अनुप्रेक्षा व जिज्ञासा समाधान चला।
इस अवसर पर साध्वी पावनप्रभा जी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान आचार्यश्री महापज्ञ जी का एक महान अवदान है। इससे सैकड़ों लोगों ने अपने जीवन की दिशा व दशा बदली है।केलवा के भाई-बहनों ने अच्छी संख्या में शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के मंगलाचरण प्रेक्षाध्यान गीत के द्वारा हुआ। स्वागत भाषण महिला मंडल अध्यक्षा संगीता कोठारी व आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा के मंत्री पूर्णमल गांग ने किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पारसमल दुगड़ व विमला दुगड़ का सम्मान साहित्य व हार द्वारा किया गया। शिविर में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल व अनेक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही।