मेधावी छात्र एवं प्रोफेशनल सम्मान समारोह-2022 का आयोजन

संस्थाएं

मेधावी छात्र एवं प्रोफेशनल सम्मान समारोह-2022 का आयोजन

भीलवाड़ा।
डॉ0 साध्वी परमयशा जी के सान्निध्य में टीपीएफ के तत्त्वावधान में मेधावी छात्र एवं प्रोफेशनल सम्मान समारोह-2022, सुनहरा भविष्य, का आयोजन हुआ। डॉ0 साध्वी परमयशा जी ने कहा कि हर इंसान गुड से बेस्ट की दिशा में अग्रसर होना चाहता है। सफलता आसमान से नहीं उतरती, धरती से नहीं निकलती। जीरो से हीरो बनने का एक सूत्र है अपने ब्रेन को हमेशा कूल-कूल रखें। हँसना, मुस्कुराना, प्रसन्नता पवित्रता का टॉनिक है। जहाँ आशा है वहाँ विश्वास है, 99 बार असफल होने पर भी एक गोल्डन चांस आपके गुड लक की इबादत को रच देता है।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। टीपीएफ मेंबर्स ने हरिवंश राय बच्चन की मोटिवेशनल कविता का संगान किया। टीपीएफ गीत का संगान टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल सुतरिया ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज ओस्तवाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में टीपीएफ के राष्ट्रीय सहमंत्री नवीन वागरेचा, एनईसी मेंबर विनोद पितलिया, सेंट्रल जोन उपाध्यक्ष करण सिंह सहित टीपीएफ एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राकेश सुतरिया टीपीएफ अध्यक्ष ने सभी का स्वागत भाषण द्वारा किया। शाखा मंत्री अजय नौलखा ने टीपीएफ के बारे में जानकारी दी। टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सहमंत्री नवीन वागरेचा, विनोद पितलिया एवं जसराज चोरड़िया ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। राष्ट्रीय एवं शाखा टीम द्वारा लगभग 85 मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 साध्वी परमयशा जी, साध्वी विनम्रयशा जी, साध्वी मुक्तप्रभा जी और साध्वी कुमुदप्रभा जी ने गीत का संगान किया।
प्रेणता बाबेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू सुतरिया ने किया। साथ ही प्रेणता बाबेल, मनाली चोरड़िया, अंकित जैन, सौरभ लोढ़ा, पायल बुलिया ने बच्चों के मेधावी सम्मान के संचालन में योगदान दिया। सभा अध्यक्ष ने सेमिनार की सफलता में सहयोगी टीम के सभी सदस्यों का उनके श्रम शक्ति और समय नियोजन के लिए आभार व्यक्त किया।