मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन
फरीदाबाद।
साध्वी डॉ0 शुभप्रभा जी के सान्निध्य में टीपीएफ द्वारा मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साध्वी शुभप्रभा जी ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी बात शुरू की-जीवन में सबसे बड़ी संपदा क्या-संस्कार। सबसे बड़ी दवा क्या-मुस्कान। सबसे बड़ा हथियार क्या-धैर्य। सबसे बड़ा सुरक्षा कवच क्या-संयम। हमारे पास सह-संस्कार हो, मुस्कान हो, धैर्य हो और संयम हो तो हर क्षेत्र में सफलता स्वयं मिलेगी। टीपीएफ का मतलब है-टर्निंग पॉइंट ऑफ फ्यूचर। अगर आप अपना ब्राइट फ्यूचर बनाना चाहते हो तो कुछ राइट स्टेप्स अपनाएँ।
साध्वी कांतयशा जी ने गीत का संगान किया। साध्वी अनन्यप्रभा जी ने भावाभिव्यक्ति दी। टीपीएफ अध्यक्ष विजय नाहटा, दिल्ली से समागत नार्थ जोन अध्यक्ष सलिल लुंकड़, नार्थ टीपीएफ मंत्री स्वीटी जैन, सभाध्यक्ष गुलाब बैद, महिला मंडल अध्यक्षा सुमंगला बोरड़, तेयुप अध्यक्ष विवेक बैद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आईसी0 जैन आदि। टीपीएफ फेमिना बहनों, संयोजिका ललिता आदि ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री भरत बेंगवानी ने किया। लगभग 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को मंडल मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में गेम का आयोजन एवं आभार ज्ञापन संयोजिका ललिता बैद एवं खुशबू सेठिया ने किया। लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।