दंपति सम्मेलन का आयोजन
सरदारपुरा, जोधपुर।
साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में मेघराज तातेड़ भवन में तेयुप के तत्त्वावधान में दंपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। तेयुप, सरदारपुरा सदस्योंµनिरंजन तातेड़, नरेंद्र सेठिया, योगेश तातेड़ और विकास चोपड़ा के युगल द्वारा गीतिका के संगान से कार्यक्रम का मंगलाचरण हुआ। खुशबू संचेती और दीक्षा कोठारी ने कठपुतली जोड़ी के करतब से सभी समागंतुक दंपतियों का स्वागत किया।
साध्वी जिनबाला जी ने दाम्पत्य जीवन को सुंदर बनाने के कई उपयोगी सूत्र दिए। साध्वीश्री जी ने बताया कि समय पर सहन करना, नुक्ताचीनी न करना, संदेह न करना, एक-दूसरे की जरूरत का ध्यान रखना, प्रमोद भावना आदि छोटी-छोटी बातों से सरसता आ जाती है। समता, सद्भाव, समन्वय, सम्मान सफल दाम्पत्य जीवन के सूत्र हैं।
साध्वी करुणाप्रभा जी ने प्रमोद भावों के विकास के सूत्र बताए। साध्वी भव्यप्रभा जी ने कहा कि दाम्पत्य जीवन की शुरुआत विवाह से होती है। विवाह में ‘वाह’ है, पर यह ध्यान रखें कि वह ‘तबाह’ तक न पहुँच जाए। साध्वीश्री जी ने उत्तम विवाहित जीवन के लिए विशेष ध्यातव्य बिंदुओं के बारे में बताया। साध्वी महकप्रभा जी ने गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित भंडारी और ज्योति भंडारी ने किया। विनीता-रविंद्र सालेचा, कनक-नरेंद्र सेठिया, योगिता-निर्मल छल्लाणी लक्की ड्रॉ व क्विज में विजेता रहे। दंपति सम्मेलन में लगभग 60 जोड़ों ने भाग लिया।