‘आओ जानें वीर प्रभु को’ प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

‘आओ जानें वीर प्रभु को’ प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में ‘आओ जानें वीर प्रभु को’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजेंद्र बोथरा ने बताया कि साध्वी रश्मिप्रभा जी के मंगलाचरण से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बैद ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए मंगलकामना व्यक्त की। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से सबको ज्ञानाराधना करने का सुंदर मौका मिला है। यह ज्ञान प्राप्ति के प्रति जिज्ञासा हमारे दिमाग में ब्राइट बनाती है। हमारी चेतना को निर्मल, पावन और पवित्र बनाती है।
यह प्रतियोगिता तेरापंथी सभा, के तत्त्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें नौ टीमों ने अपनी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। कुल पाँच राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पहला स्थान महिला मंडल की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बैद परिवार की टीम ने प्राप्त किया व तृतीय स्थान कन्या मंडल की टीम ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों को तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में साध्वी कल्पयशा जी एवं साध्वी रश्मिप्रभा जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश दफ्तरी, अरिहंत गुजरानी और खुशाल भंसाली का श्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन साध्वी रश्मिप्रभा जी ने किया। सभा के मंत्री सुशील संचेती ने आभार ज्ञापन किया।