ज्ञानशाला के विविध आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला के विविध आयोजन

विजयनगर
तेरापंथी सभा, विजयनगर के तत्त्वावधान में संचालित ज्ञानशाला द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रथम दिन सर्वप्रथम सामूहिक नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। लगभग 150 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना नाम दर्ज करवाया एवं पहले सेशन में योगा प्रशिक्षिका सुरभि जैन ने बच्चों को शारीरिक व्यायाम करवाया।
मुनि रश्मि कुमार जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ। मुनिश्री ने अच्छे संस्कार कैसे मूल्यवान हैं, इसकी जानकारी दी। सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने ज्ञानशाला परिवार एवं सभी बच्चों के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। मंत्री मंगल कोचर ने अपनी भावना व्यक्त की। सभा निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चावत एवं महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम भंसाली, मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने उद्गार व्यक्त किए।
अगले सत्र में कायोत्सर्ग ध्यान छतर मालू ने करवाया। तन्वी और भूमिका मांडोत ने क्राफ्ट से बच्चों को क्रिएटिविटी ग्रीटिंग कार्ड बनाना सिखाया। प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वर्ग-नरग गति की एनीमेशन मूवी बताई गई। कार्यक्रम के संपूर्ण दो साल के प्रायोजक हनुमानमल, संजय बैद के प्रति सभा परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।