ज्ञानशाला के विविध आयोजन
राजसमंद
ज्ञानशाला राजनगर का वार्षिक उत्सव मुनि प्रसन्न कुमार जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। तेयुप के मंत्री अंकित परमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री ने नवकार महामंत्र से की। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि पदमचंद पटावरी, विशिष्ट अतिथि सुरेशचंद कावड़िया, अशोक डूंगरवाल, सभाध्यक्ष ख्यालीलाल चपलोत, अभिषेक कोठारी, मुकेश कोठारी, विकास मादरेचा, सागरमल दुगड़ ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला मंडल अध्यक्षा सीमा कावड़िया, अभातेममं सदस्या नीना कावड़िया, अभातेयुप के राष्ट्रीय समिति सदस्य भूपेंद्र मादरेचा और भिक्षु बोधि स्थल मंत्री मंजु बड़ोला, तेयुप अध्यक्ष भूपेश धोका और मंत्री अंकित परमार उपस्थित थे।
वार्षिक उत्सव में मुनि प्रसन्न कुमार जी ने कहा कि बच्चों का स्वागत संयोजिका संगीता कोठारी ने किया। कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कव्वाली, लघु नाटक सहित अनेक मनोरंजक प्रस्तुति दी। सभी प्रशिक्षिकाओं का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन उषा कावड़िया ने किया। आभार व्यक्त मुख्य प्रशिक्षिका सीमा मांडोत ने किया।