कंठी तप तपस्या का तप अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

कंठी तप तपस्या का तप अभिनंदन समारोह

वसई।
साध्वी सरलप्रभा जी के सान्निध्य में कंठी तप तपस्या का तप अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। नालासोपारा से दिव्या लक्ष्मीलाल मेहता ने कंठी तप की तपस्या पूर्ण की। साध्वी प्रज्ञाश्री जी ने कहा कि नालासोपारा ने तपस्या में जो योगदान दिया संघ की गरिमा बढ़ाई, तपस्या के क्षेत्र में पूरे चोखले में सेवा भाव में नालासोपारा जीत रहा है। साध्वी विनयप्रभा जी, साध्वी प्रतीकप्रभा जी ने गीतिका की प्रस्तुति दी। साध्वी सरलप्रभा जी ने तपस्या की महिमा पर सास-बहू पर आधारित एक लघुकथा से विस्तार से बताया।
गुरुदेव का संदेश वाचन संतोष मेहता ने किया। अंजू धाकड़, भाविका धाकड़, सभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेहता, विकास सुराणा, उपासिका बहन लक्ष्मी मेहता, मानसी मेहता, सोनल मेहता, रवीना बाफना, वसई महिला मंडल आदि ने गीतों एवं भावों की प्रस्तुति दी। आंचल ढालावत ने कन्या मंडल के बारे में जानकारी दी। वसई सभा अध्यक्ष प्रकाश संचेती ने अपने विचार रखे। नालासोपारा सभा मंत्री पारस बाफना ने पूरे समाज की तरफ से तपस्या की अनुमोदना की, जितेश हिरण ने तप पर विश्लेषण डाला। कार्यक्रम का संचालन सुनीता हिरण ने किया।