अच्छी आदत से होता है, अच्छे भविष्य का निर्माण
माधावरम्, चेन्नई।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई के तत्त्वावधान में मुनि सुधाकर कुमार जी के सान्निध्य में ‘चेंज योर हैबिट, चेंज योर लाइफ’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भारतीय प्राशासिक अधिकारी एवं महामहिम राज्यपाल के मुख्य सचिव आनंद राव विष्णु पाटिल, अभातेममं की अध्यक्षा नीलम सेठिया, अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा ने भाग लिया। मुनि सुधाकर कुमार जी ने कहा कि अभ्यास और साधना से जीवन में सुधार और बदलाव संभव है। जो पापी और दुर्बल मनोबल वाला व्यक्ति होता है, वह भी नियमित अभ्यास के द्वारा अपने विचार और व्यवहार को पवित्र और सुंदर बना सकता है।
राज्यपाल के मुख्य सचिव आनंद राव विष्णु पाटिल ने अपने प्रशासनिक अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि जैन साधना पद्धति के माध्यम से अपनी नकारात्मक आदतों का हम परिष्कार कर सकते हैं। भगवान की शक्ति पर विश्वास एवं दृढ़-इच्छा से जीवन में परिवर्तन संभव है। अभातेममं की अध्यक्षा नीलम सेठिया ने कहा कि आदत में बदलाव के संकल्प से पूर्व आत्म-निरीक्षण करना अनिवार्य है। हम चित्त, मन एवं बुद्धि के द्वारा पहले अपनी अच्छी या बुरी आदतों को समझने का प्रयास करें।
अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि आप अपनी दृष्टि के माध्यम से बुरी आदतें भी छोड़ सकते हैं एवं अच्छी आदत अपना भी सकते हैं। आपका दृष्टिकोण तय करता है, आप जीवन में किस रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की बहनों ने मंगलाचरण से किया। स्वागत भाषण ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी घीसूलाल बोहरा ने दिया। मुनि नरेश कुमार जी ने गीतिका का संगान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक कमलाबाई, माणकचंद, राकेश, संजय, मुकेश आच्छा परिवार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षिता संकलेचा ने किया।