मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

जाटाबास, जोधपुर
शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में सभा के तत्त्वावधान में मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी के नमस्कार महामंत्र से हुआ। मंगलाचरण सभा के मंत्री दिलीप मालू एवं मुकेश चौधरी ने किया। स्वागत भाषण सभाध्यक्ष पन्नालाल कागोत ने दिया एवं साध्वियों के प्रति मंगलभावना प्रस्तुत की। साध्वी कुंथुश्री जी ने कहा कि ‘विहार चरिया इसिणं पसत्था’। साधुओं की विहार चरिया प्रशस्त होती है, संत विचरण करते अच्छे लगते हैं। आज का दिवस आत्मनिरीक्षण, आत्मपरीक्षण, आत्मावलोकन का दिन है। चातुर्मास में क्या खोया, क्या पाया, नया क्या प्राप्त हुआ। कितना ग्रहण किया, कितना विकास किया, चिंतन करें। हमें कुछ होना है, एक लक्ष्य निर्धारित हो, लक्ष्य सदैव उन्नत होना चाहिए। कषायों का शमन करना ज्ञान दर्शन चारित्र में आगे बढ़ना। लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित होना अपेक्षित है।
जोधपुर का चातुर्मास आशातीत सफल रहा। यह परमपूज्य गुरुदेव का पुण्य प्रताप है, हमें उनकी प्रेरणा पाथेय प्राप्त होता रहता है। समस्त श्रावक समाज, तेरापंथी सभा, तेयुप, तेममं, कन्या मंडल आदि सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की सक्रियता, जागरूकता, सेवा, श्रद्धा, समर्पण, विनम्रता इंगित को समझकर कार्य करने वाले, सभी के पूर्ण सहयोग से चातुर्मास सफल रहा। साध्वी सुमुगलाश्री जी ने श्रावकों की भावाभिव्यक्ति का उल्लेख किया। तेममं अध्यक्षा हेमलता गेलड़ा, मंत्री रीना चौधरी, तेयुप अध्यक्ष मितेश जैन, सभा के पूर्व मंत्री महेंद्र सुराणा, अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गेलड़ा, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष तरुण समदड़िया आदि वक्ताओं ने विचारों की प्रस्तुति दी। महिला मंडल ने गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश चौधरी ने किया।