त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण शिविर

संस्थाएं

त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण शिविर

देशनोक।
मुनि आकाश कुमार जी के सान्निध्य में देशनोक तेरापंथ भवन में त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रथम दिन मानव सिंघी ने ‘ज्योतिष’ के विषय में जानकारी दी। रात्रि में सूरत से समागत मोटिवेशनल स्पीकर भव्य बोथरा ने प्रस्तुति दी। जैन संस्कारक टीम से अंकुर लुणिया, औरंगाबाद ने बच्चों को जैन संस्कार विधि से सामाजिक कार्यक्रम को संपादित करने के बारे में जानकारी दी।
शिविर के दूसरे दिन कन्या मंडल की सदस्या निकिता बोरड़ (चाइल्ड काउंसलर) ने मनोविज्ञान के बारे में जानकारी दी। रात्रि में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा 25 बोल की प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल राउंड रखा गया। सूरत से समागत नीलेश बाफना ने अपने गीतों के द्वारा सभा को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
शिविर के तीसरे दिन ‘साधु चर्या’ कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों ने साधु वेश धारण किया। कुल 9 बालक एवं 8 बालिकाओं ने इसमें हिस्सा लिया। रात्रि में ज्ञानशाला, किशोर मंडल, कन्या मंडल द्वारा परिसंवाद रखा गया। परिसंवाद में जैन संस्कार एवं तेरापंथ धर्मसंघ के अब तक के हुए विकास की झाँकी दिखाई गई। कार्यक्रम का संयोजन नयनतारा नाहर ने किया। शिविर के तीनों ही दिन ध्यान के प्रयोग मुनि आकाश कुमार जी एवं योग अनिल कुमार बैद ने करवाया।