मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

कांटाबाजी।
मुनि प्रशांत कुमार जी के सान्निध्य में टीपीएफ द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुनिश्री ने कहा कि जितने भी तीर्थंकर हुए हैं वे कषायमुक्त हुए हैं। तीर्थंकर विकारों से मुक्त होते हैं, इसलिए उनका जीवन शांतिमय होता है। उनके पास जाने से, बैठने से आत्मिक शांति मिलती है। वे धर्म के प्रवर्तक होते हैं। धर्म के प्रतीक पुरुष होते हैं। टीपीएफ तेरापंथ धर्मसंघ की महत्त्वपूर्ण संस्था है, केंद्रीय संस्था का दर्जा दिया गया है। संगठित संस्था है, सभी प्रोफेशनल हैं। गुरुदेव ने फरमाया कि टीपीएफ मोतियों की माला है। सात्त्विक गौरव है कि अपने-अपने क्षेत्र में बहुत कार्य कर रही है।
मुनि कुमुद कुमार जी ने कहा कि जीवन में ज्ञान का महत्त्व तभी होता है जब वह ज्ञान जीवन में उपयोगी बनता है। शिक्षित, प्रबुद्ध व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त हो तो शिक्षा का प्रश्न चिह्न लगता है। ज्ञान जीवन को संस्कारित बनाता है। ज्ञान से पारिवारिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्कार के साथ जीवन जीने का प्रायोगिक शिक्षण प्राप्त होता है।
मीडिया प्रभारी अविनाश जैन ने बताया कि टीपीएफ अध्यक्ष विनोद जैन ने स्वागत भाषण दिया। मुस्कान इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ब्रिजेश मित्तल ने टीपीएफ की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। आभार ज्ञापन टीपीएफ के कोषाध्यक्ष सुनील जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ मंत्री अनुपमा जैन ने किया। कांटाबाजी टीपीएफ ने मेधावी छात्राओं को पदक एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।