त्रिदिवसीय अणुव्रत जीवन विज्ञान कार्यक्रम

संस्थाएं

त्रिदिवसीय अणुव्रत जीवन विज्ञान कार्यक्रम

चेन्नई।
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्त्वावधान में अणुव्रत समिति द्वारा महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस त्रिदिवसीय मनाया। दूसरे दिन प्रार्थना सभा में जीवन-विज्ञान के रूप में तेरापंथ जैन विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल, पट्टालम, चेन्नई में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अणुव्रत गीत के मंगलाचरण से हुई। स्वागत भाषण एवं अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यों की जानकारी समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया ने दी। ललित आंचलिया ने स्थानीय तमिल भाषा में बच्चों को अणुव्रत संकल्प दिलवाए। सेजल समदड़िया ने बच्चों को विभिन्न रूप से योगा एवं प्राणायाम करवाया। प्रधानाध्यापिका आशा क्रिस्टी ने अणुव्रत समिति का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।
अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं सेजल समदड़िया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी नेशनल एग्जिट कमिटी मेंबर डॉ0 कमलेश नाहर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अणुव्रत विज्ञान प्रभारी डॉ0 भरत मरलेचा ने किया।