आचार्यश्री तुलसी जन्मोत्सव का आयोजन
गुवाहाटी।
अणुव्रत समिति, गुवाहाटी द्वारा तेरापंथ धर्मसंघ के नवमाचार्य अणुव्रत अनुशास्ता श्री तुलसी का 109वाँ जन्म दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता आचार्य तुलसी ने संघ एवं समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को अनेक अवदान दिए, जिनमें प्रमुख हैµअणुव्रत आंदोलन। इसके माध्यम से उन्होंने अशांत विश्व को शांति का संदेश दिया। गुरुदेव तुलसी के 109वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर अणुव्रत समिति गुवाहाटी द्वारा एक भक्ति संध्या का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबूलाल सुराणा एवं अशोक मालू द्वारा प्रस्तुत अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष बजरंगलाल डोसी ने गुरुदेव श्री तुलसी को श्रद्धार्पण करते हुए सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा एवं मंत्री रायचन्द पटावरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही अणुविभा के सहमंत्री छत्तरसिंहजी चौरड़िया, अणुव्रत समिति के मंत्री अशोक कुमार बोरड़, सभा के वरिष्ठ सहमंत्री राजकुमार बैद, महिला मंडल अध्यक्ष मंजु भंसाली, मनोज छाजेड़, जय कुमार सुराणा, बाबूलाल सुराणा, भूमिका चोपड़ा आदि ने गीतिकाओं के माध्यम से भावांजलि प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष बजरंग बैद (अणुविभा असम राज्य प्रभारी) एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष संजय चोरड़िया ने किया।