दंपति शिविर का आयोजन

संस्थाएं

दंपति शिविर का आयोजन

कटक, ओड़िशा।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप व तेममं के तत्त्वावधान में दंपति शिविर का आयोजन तेरापंथी सभा भवन में हुआ। जिसमें 27 दंपति व अन्य भाई-बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि दुनिया में अनेक प्रकार के रिश्तों में एक मजबूत रिश्ता दंपति का है। परिवाररूपी रथ को खींचने वाले दो मजबूत आधारभूत व्यक्तियों का संयुक्त नाम हैµदंपति। परिवार के केंद्र बिंदु का नामµदंपति है। मुनिश्री ने आगे कहा कि आदमी व्यसन व क्रोध छोड़ दे और स्त्री फैशन और जिद को छोड़ दे तो जीवन सुखमय हो जाएगा।
इस अवसर पर मुनि परमानंद जी ने कहा कि परस्पर तालमेल व सामंजस्य से दाम्पत्य जीवन सुखमय बनता है। इस अवसर पर मंगलाचरण बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने किया। स्वागत भाषण आनंद सुराणा दंपति ने किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी, वरिष्ठ श्रावक मंगलचंद चोपड़ा, कंचन देवी कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किए। मुकेश सेठिया, राजेंद्र लुणिया, शुभकरण बरड़िया, मनोज ललवानी आदि अनेक दंपतियों ने अपने अनुभव प्रस्तुत किए। द्वितीय चरण में मंगलाचरण रणजीत-सुनीता दुगड़ ने किया। आभार ज्ञापन तेममं अध्यक्ष हीरा बैद व तेयुप मंत्री मनीष सेठिया ने किया। दो सत्रों में शिविर आयोजित हुआ।