सामूहिक आयंबिल अनुष्ठान

संस्थाएं

सामूहिक आयंबिल अनुष्ठान

राजराजेश्वरी नगर।
शासनश्री साध्वी शिवमाला जी की प्रेरणा से अच्छी संख्या में भाई-बहनों ने आयंबिल तप के प्रत्याख्यान किए। साध्वीश्री जी ने कहा कि तप करने से विषय कषायों का शमन होता है तथा कर्म निर्जरा के साथ जिंदगी में अनेकों प्रकार के कष्टों का निवारण हो सकता है। नियमित आयंबिल करने से विशेष लाभ होता है। चैत्र एवं आसोज महीने की सप्तमी से पूनम तक विशेष रूप से आयंबिल तप करना चाहिए। साध्वी अमित रेखा जी ने श्रावक-श्राविका समाज को तपस्या करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महिला मंडल के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं सभा अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं श्रावक-श्राविका समाज सहित लगभग 55 जनों ने सामूहिक प्रत्याख्यान किए।