विज्ञ, विशारद एवं स्नातक उत्तीर्ण प्रशिक्षिकाओं का सम्मान
गांधीनगर, बैंगलोर।
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में विज्ञ, विशारद एवं स्नातक उत्तीर्ण प्रशिक्षक बहनों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि प्रशिक्षक बहनें अपने ज्ञान का और अधिक विकास करें। साथ ही जो सम्मान मिला है, सम्मान को महत्त्व देते हुए प्रशिक्षक बहनें और श्रम करें और अपने दायित्व का निर्वाहन करें। मुनि भरत कुमार जी ने प्रशिक्षकों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के माध्यम से प्रशिक्षक बहनों का भी ज्ञान का विकास होता है। मुनि जयदीप कुमार जी का ज्ञानशाला प्रशिक्षक बहनों को मागर्दर्शन मिल रहा है। भारती गादिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आंचलिक संयोजक माणक संचेती ने ज्ञानशाला के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। स्नातक डिग्री संपूर्ण जिन्होंने भी की है, केंद्र द्वारा दिए गए मोमेंटो के द्वारा 25 प्रशिक्षक बहनों का सम्मान किया गया।
2020 विज्ञ विशारद स्नातक परीक्षा में जो पास हुए हैं उन प्रशिक्षक बहनों का सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मान किया गया। महासभा से प्रकाशचंद लोढ़ा ने विचार व्यक्त किए। सभा कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंघी, जोन संयोजिकाएँ चेतना वेद मूथा, लता गांधी, पुष्पा गन्ना, बबीता चोपड़ा, पवन संचेती, अनीता नाहर उपस्थित थे। संचालन क्षेत्रीय संयोजिका नीता गादिया ने किया। आभार ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका मंजु गन्ना ने किया।