भूमि पूजन

भूमि पूजन

जयपुर।
पवन बोथरा के प्लॉट का में जैन संस्कार विधि से नूतन निवास के लिए भूमि पूजन संस्कारक सुरेंद्र सेठिया ने पूरे विधि-विधान से संपन्न करवाया। तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश छाजेड़, कोषाध्यक्ष रवि छाजेड़ ने गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में परिषद परिवार की ओर से भूमि पूजन कार्यक्रम में मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाया।