नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
गंगाशहर।
सुशील कुमार बैंगानी के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा जैन संस्कारक पवन छाजेड़, पीयूष लुणिया और भरत गोलछा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया।
इस अवसर पर तेयुप, गंगाशहर के उपाध्यक्ष विनीत बोथरा सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।