मौन की कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मौन की कार्यशाला का आयोजन

राजसमंद।
कांकरोली प्रज्ञा विहार तेरापंथ भवन में साध्वी मंजुयशा जी के सान्निध्य में प्रज्ञा विहार प्रांगण में ‘मौन की कार्यशाला’ आयोजित की गई। जिसमें साध्वीश्री जी ने मौन क्या है? मौन क्यों करना चाहिए? मौन करने से क्या लाभ मिलता है? उसके बारे में बताया। उन्होंने एक गीतिका के द्वारा सभी भाई-बहनों को मौन करने की प्रेरणा दी। राजकुमार दक जिन्होंने 9 दिन मौन की तपस्या की थी। उन्होंने अपने अनुभव सभी बहनों से साझा किया। लगभग 150 भाई-बहनों ने मौन प्रत्याख्यान करके अपने कर्मों की निर्जरा की।
कार्यशाला में परामर्शक, संरक्षक, अध्यक्ष इंद्रा पगारिया, मंत्री मनीषा कच्छारा सहित गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही। अंत में ‘कृतज्ञोस्मि’ द्वारा कार्यशाला का समापन किया गया।