प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षा दिवस कार्यशाला का आयोजन

कांदिवली
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्त्वावधान में श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित प्रेक्षा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्निध्य में किया गया। मंगलाचरण कार्यशाला की शुरुआत प्रेक्षा गीत द्वारा हुई। स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रशिक्षकों ने मधुर स्वरलहरियों के साथ किया। मंगलभावना व आसन स्वास्थ्य केंद्र की प्रशिक्षिकाएँ स्मिता, विमला, प्रतिमा ने प्रयोग करवाए। प्राणायाम का प्रयोग स्वास्थ्य केंद्र की संयोजिका वरिष्ठ प्रशिक्षिका शायरा वेद एवं किरण, शांता बेन ने करवाए। तनाव से मुक्त होने के लिए रामबाण प्रयोग-कायोत्सर्ग स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ ने करवाए। सहन करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए सहनशीलता की अनुप्रेक्षा का प्रयोग मुख्य प्रशिक्षक शांतिलाल कोठारी द्वारा करवाया गया।
प्रेक्षाध्यान क्या? और क्यों? पर साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी द्वारा एवं लेश्याध्यान पर साध्वी प्रेक्षा प्रशिक्षिका निर्वाणश्री जी ने उद्बोधन दिया। स्वास्थ्य केंद्र की संयोजिका विमला देवी दुगड़ ने सभी को संकल्पित किया। स्वास्थ्य केंद्र के डायरेक्टर जयचंद सांखला ने आभार ज्ञापन किया। स्वास्थ्य केंद्र के सभी ट्रेनर्स, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयोजक, सह-संयोजक, परेश, राजेश, संयोजिका तथा पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यशाला में 120 भाई-बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।