चातुर्मास धर्म की खेती करने का समय

संस्थाएं

चातुर्मास धर्म की खेती करने का समय

खेडब्रह्मा
शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी का तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। साध्वीश्री जी, अहमदाबाद महानगर से विहार कर अनेक क्षेत्रों की सार-संभाल करते हुए खेडब्रह्मा पधारे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी ने कहा कि गुरुदेव की महती कृपा से 19 वर्षों पश्‍चात् हमारा चातुर्मास हो रहा है। श्रावक-श्राविकाएँ समय का उपयोग करें। यह चातुर्मास का समय धर्म की खेती निपजाने का समय है। इसे प्रमाद में व्यर्थ न करें।
साध्वीवृंद ने सुमधुर गीतिका के माध्यम से अपनी भावाभिव्यक्‍ति दी।
शासनश्री साध्वीजी का स्वागत करते हुए तेरापंथ सभा के अध्यक्ष शंकरलाल पितलिया ने कहा कि गुरुदेव की महती कृपा से हमारे इंतजार की घड़िया संपन्‍न हो गई हैं।
स्वागत समारोह के अध्यक्ष अनिल कुमार चिंडालिया ने कविता के माध्यम से अपनी भावाभिव्यक्‍ति करते हुए संपूर्ण साबरकांठा क्षेत्र के श्रावक-श्राविकाओं का आह्वान किया कि हमें गुरुदेव के सपनों को आकार देना है, हमें जागरूक बनना है। अहमदाबाद सभा के अध्यक्ष अशोक सेठिया ने भी वक्‍तव्य द्वारा भावों की प्रस्तुति दी। नगराध्यक्ष सागरभाई पटेल ने भी साध्वीश्री जी का स्वागत करते हुए हमेशा सेवा के लिए तत्परता दिखाई।
समारोह में मंगलाचरण महिला मंडल ने स्वागत गीतिका द्वारा किया। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा रोचक प्रस्तुतियाँ दी गई। साध्वीश्री जी का परिचय विपिन पितलिया द्वारा दिया गया व संयोजन, अभिनंदन छाजेड़ द्वारा किया गया।
साध्वी सत्यप्रभा जी के संसारपक्षीय नातिले खेडब्रह्मा (छाजेड़ परिवार) ने साध्वीश्री के शुभागमन पर गीतिका द्वारा भावाभिव्यक्‍ति दी।