एक्जीबिशन ऑफ स्प्रिचुअलिटी का शुभारंभ

संस्थाएं

एक्जीबिशन ऑफ स्प्रिचुअलिटी का शुभारंभ

गंगाशहर।
मुनि शांति कुमार जी एवं मुनि जितेंद्र कुमार जी के मंगलपाठ से दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। आरपीएस दीपचंद सहारण, सीओ सिटी ने तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा प्रदर्शित एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने दीपचंद सहारण को जैन पताका पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन के समय गंगाशरह सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, किशोर मंडल संयोजक दीपेश बैद और तेयुप तथा किशोर मंडल की पूरी टीम उपस्थित रही। प्रदर्शनी में लगभग 200 वर्ष प्राचीन लोक के चित्र एवं शास्त्रों में वर्णित नरक आदि के चित्र दर्शकों के आकर्षण का विशेष केंद्र बने। साधु-साध्वियों द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों को देख सभी आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि किस प्रकार बिना किसी यांत्रिक सहायता से इतना सूक्ष्म लेखन पुराने समय में किया गया।
तेयुप उपाध्यक्ष महावीर फलोदिया ने बताया कि एग्जीबिशन में तेयुप के तत्त्वावधान में किशोर मंडल द्वारा आयोजित ‘चित्र उकेरो कला बिखेरो’ पेंटिंग कंपीटिशन के अंतर्गत लगभग सौ प्रतिभागियों के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। जिन्हें जनता वोट दे सकती है। प्रदर्शनी के नियोजन में किशोर मंडल के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।