तीन दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन
हुबली।
केशवापुर स्थित वासुपूज्य भवन में मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में तीन दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस शिविर की शुरुआत मुनि हिमांशु कुमार जी के मंगलाचरण से हुई। तीन दिनों में तीन क्लासों के माध्यम से ज्ञानार्थियों को संस्कार प्रशिक्षण मुनिश्री के द्वारा दिया गया। जैन इतिहास, पच्चीस बोल, सामान्य ज्ञान योगा, क्विज, वर्ग पहेली, गेम्स इनके माध्यम से ज्ञान प्रशिक्षण देने का उपक्रम किया गया। लगभग 85 बच्चों ने इस शिविर में भाग लिया। अंतिम दिन बच्चों को श्रेष्ठ ज्ञानार्थी, अनुशासन के लिए और शिविर में समय पर उपस्थित रहने वाले बच्चों को प्रोेत्साहन दिया गया।
क्विज प्रतियोगिता में सहभागी प्रतियोगी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में ज्ञानशाला संयोजक महेंद्र वेदमूथा, सभा पूर्वाध्यक्ष महेंद्र पालगोता, सभा के मंत्री केसरीचंद गोलेछा, मुन्नालाल पारख, रमेश चोपड़ा, तेयुप अध्यक्ष अरविंद कवाड़ उपस्थित थे। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।