जीवन में अपने लक्ष्य का निर्धारण करें

संस्थाएं

जीवन में अपने लक्ष्य का निर्धारण करें

टिटलागढ़, ओडिशा।
मुनि रमेश कुमार जी के सान्निध्य में स्थानीय सभा द्वारा बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित की गई। मुनिश्री के द्वारा नवकार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुनिश्री ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के कुछ महत्त्वपूर्ण सूत्र हैंµसर्वप्रथम है, अपने आप पर भरोसा करना। जीवन में अपने लक्ष्य का निर्धारण करना और समर्पित भाव से कार्य करना। अपेक्षानुसार स्वयं में परिवर्तन लाना। जब तक कार्य पूरा न हो अल्पविराम लगा सकते हैं, पूर्ण विराम नहीं। स्वयं को दूसरों की आँखों से नहीं देखकर अपना नजरिया आप खुद बनाएँ। इन छोटे-छोटे सूत्रों को अपनाकर आज के बच्चे कल अच्छे इंसान, अच्छे नागरिक बन सकते हैं और प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर पाएँगे। सहवर्ती मुनि रत्नकुमार जी का भी कार्यक्रम में सान्निध्य रहा।
आगंतुकों का स्वागत तेरापंथी सभा के मंत्री गौतम जैन ने किया। कार्यक्रम में कटक से समागत मोटिवेशनल स्पीकर निहारिका सिंघी ने ऑडियो-वीडियो के माध्यम से रोचक प्रस्तुति करते हुए कहा कि अपने स्मार्टफोन की तरह हम भी स्मार्ट बनें, इसके लिए दस बिंदुओं का अपने वक्तव्य में विश्लेषण किया। अगर स्मार्टफोन के फीचर्स को गहराई से समझा जाए तो उनमें छिपा है स्वयं को स्मार्ट बनाने और जीवन विकास के अद्भुत रहस्य। हमारे जीवन में खाने-सोने एवं व्यायाम का संतुलन होना जरूरी है। व्यक्ति बाहरी दुनिया के साथ अपने भीतर भी झाँके कि मैं कौन हूँ, मैं क्या करा रहा हूँ और किसलिए कर रहा हूँ। निराशा- हताशा में जीने वाला कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। अपनी क्षमता को सकारात्मकता के साथ और अधिक बढ़ाएँ। सुलता के शिखर पर पहुँचकर सुंदर जीवन जीते हुए दूसरों के सामने हम स्वयं रोल मॉडल बनें। स्थानीय सभा द्वारा साहित्य भेंट करके निहारिका सिंघी का सम्मान किया गया और उन्होंने भी स्वरचित पुस्तकें मुनिश्री के कर कमलों में उपहृत की। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री आशीष जैन ने किया।