दंपति कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

दंपति कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद।
तेरापंथ भवन में साध्वी डॉ0 शुभप्रभा जी के सान्निध्य में दंपति कार्यशाला का आयोजन हुआ। साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यशाला प्रारंभ हुई। मंगलाचरण युगल दंपतियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात तेरापंथी सभा, तेममं एवं तेयुप के अध्यक्ष/अध्यक्षा ने अपने-अपने वक्तव्य में दंपति के बीच सामंजस्य, सहनशीलता और परस्पर सम्मान की भावना होना अति आवश्यक बताया। इसी कड़ी में साध्वी अनन्यप्रभा जी ने सामंजस्य अनुप्रेक्षा द्वारा सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रयोगों से अवगत कराया।
साध्वीवृंद द्वारा गीतिका का संगान किया गया। दंपतियों में आपसी नोकझोंक को दिखाने के लिए तीन लघु नाटिका प्रस्तुत की। साध्वी कांतयशा जी द्वारा एक प्रश्नोत्तर का क्रम चलाया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जिसके बदले में उन्हें उपहार भी दिए गए। कार्यशाला में पधारे, उसमें सहभागी बनने एवं अपना कीमती समय देने हेतु आभार ज्ञापन चंदा दुगड़ एवं सुनीता नाहटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति लुनिया एवं जितेंद्र लुनिया द्वारा किया गया।